Science and tales of time traveler...

बात ऐसे लोगों की...जिनके लिए शायद यही समझा जाता है कि वह भविष्य से भूत में 
किसी कारण बस आये...जिनको लेकर लोगों के अलग अलग मत भी रहे...कोई इसे फेक तो 
कोई यकीन करता...कोई इसे हैकिंग समझता...पर इस तरह की घटनाओं के पीछे कुछ न 
कुछ कारण भी होता है...इससे पहले हमने मिस्टीरियस वर्ल्ड नाम की बुक का एक 
चैप्टर जिसमें... एक अनोखे शक्स जॉन टाइटोर के बारे में बताया गया था...जो 
अपने आप को 2036 के समय का बताता था...और जो मैसेज के माध्यम से लोगों के बीच 
जुड़ा और कुछ घटनाएं भी बताई...जिनमें से 50 प्रतिशत सही और उतनी ही गलत साबित 
हुईं...पर अगर आधी बातें सहीं तो यह भी अचम्भे की बात...आखिर भविष्य की घटनाओं 
का सटीक अंदेशा कैसे किया जा सकता...आज भी हम ऐसी ही और अचंभित लेकिन सच्ची 
घटना...

A Man in a plane...

‌ जिसमें 1954 में जापान के एयरपोर्ट पर एक प्लेन में एक व्यक्ति उतरता है... 
उसका पासपोर्ट  चेक किया जाता है...लेकिन वहां जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही अजीब 
था...प्लेन से उतरा हुआ साधारण सा एक  इंसान जो कि बिज़नेस मैन की तरह दिखता 
था...पर जब उसका पासपोर्ट चेक किया जाता है...तो पता चलता है कि वह इंसान किसी 
यूरोप के किसी देश टॉरिड का था...पर अगर मैप में देखा जाए तो असल में इस तरह 
का कोई देश यूरोप में एक्सिस्ट करता ही नहीं...इसके बाद एयरपोर्ट ऑफिसर्स को 
लगा कि हो सकता है कि यह पासपोर्ट की गलती हो सकती है... परंतु बिजनेसमैन 
दिखने वाले शख्स ने खुद ही  अपने मुंह से कह दिया कि वह टॉरिड का रहने वाला 
है...और यह कैसे कह सकते हो कि टोरिड नाम का कोई देश है ही नहीं... और वह सही 
में टोरिड से ही आया है...यही नहीं उसने यह भी बताया कि टोरिड  देश हज़ारों 
सालों से यूरोप में ही है... और सबसे अचम्भे वाली बात उसने यह बताई की वह 
टोरिड से जापान पहली बार नहीं आया...वल्कि इससे पहले भी वह कई बार जापान की 
यात्रा टोरिड से कर चुका है...और उसने यह सब कुछ झल्लाते हुए गुस्से में 
बताया... क्योंकि उससे यह बोल दिया गया था  कि टोरिस नाम का कोई देश है ही 
नहीं है... जहां से वह आया था...ऐसा नही उस व्यक्ति ने खुद के द्वारा की गई 
यात्राओं के होने के सबूत पासपोर्ट पर लगी कई सील और स्टाम्प से भी बताए...और 
उनमें से जापान का भी सील स्टाम्प लगा हुआ था...जो कि उस समय का था जिसके तहत 
उसने अपने बिज़नेस के लिए जापान आने का प्लान बनाया था... इसके साथ-साथ उस शख्स 
के पास टोरिड कंट्री के सबूत के तौर पर  एक लाइसेंस भी था... टोरिड जगह का पता 
लगाने के लिए बाद में ऑफिसर्स ने उसको एक मैप भी दिखाया...और उस शख्स को मैप 
पर उंगली से  अपने देश को बताने के लिए कहा गया...और उसने फ्रांस और स्पेन के 
बीच एक छोटे से एरिया को पॉइंट किया जिसे उसने अपना देश टोरिड बताया... पर जिस 
जगह पर वह पॉइंट कर रहा था...असल में वह जगह फ्रांस और स्पेन के बीच की जगह 
थी...इसके बाद उस शख्स को रुकने के लिए एक सिक्योर होटल में भेज दिया जाता 
है...और उसे अगली सुबह तक जांच होने तक उस होटल में रुकने और बाद में  छोड़ 
देने की बात ऑफिसर्स द्वारा कही गयी...जिसे उस शख्स ने मान भी लिया था... और 
उसे फुल सिक्योरिटी की साथ होटल रूम में भेज दिया जाता...सुबह होते ही जब उस 
शख्स से मिलने के लिए उसके रूम में ऑफिसर्स द्वारा प्रवेश किया गया तो देखा कि 
वह शख्स होटल के रूम से गायब था...इसमें अचम्भे की बात यह थी कि इतनी 
सिक्योरिटी के बाबजूद वह शख्स रूम गायब कैसे हो गया... यही नहीं जिस ऑफिसर ने 
उसके पासपोर्ट और डाक्यूमेंट्स जप्त किये थे...उसके पास से वह सारे 
डाक्यूमेंट्स भी गायब हो गए थे...जापान एयरपोर्ट पर घटित इस घटना के बाद इसका 
जिक्र न तो मीडिया से किया गया और न किसी इन्वेस्टीगेशन के तौर पर  शेयर किया 
गया...वहीं आम लोगों को भी  इस घटना के बारे में  35 साल बाद...The Directory 
of possibilities के माध्यम से पता चला था...वहीं एक और बुक  strange but 
true  बुक  में भी इस घटना का जिक्र किया गया था...और आज तक इस घटना को कोई 
समझ भी नहीं सका कि आखिर उस समय हुआ क्या था...घटना के संदर्भ में कई थ्योरी 
भी सामने आई...जिनमे से एक थ्योरी यह कहती थी कि वह किसी दूसरे पैरेलर 
यूनिवर्स का इंसान था जो  इस यूनिवर्स में किसी ग्लिच के कारण शिफ्ट हो गया 
होगा...पैरेलर यूनिवर्स का नियम  भी यह कहता है कि...बहुत सारे यूनिवर्स इस 
एक्ससिस्टेन्स में मौजूद है... और सारे यूनिवर्सस में से एक यूनिवर्स ऐसा भी 
होगा जिसमें टोरिड जैसा  देश सच में होगा और दूसरे ब्राम्हण से हमारे 
ब्रह्मांड में वह शख्स किसी तरह से स्लिप (फिसल) कर आ गया होगा... और रात में 
ही वह शख्स वापिस लौट गया होगा...क्योंकि वह हमारे यूनिवर्स में कभी एक्सिस्ट 
किया ही नहीं था...इसलिये उसके साथ-साथ उसके सारे डाक्यूमेंट्स जो ऑफिसर्स ने 
अपने पर रख लिए थे वह भी गायब हो गए थे...
‌वहीं इस घटना के संबंध में एक और थ्योरी भी सामने आई थी...जिसके अनुसार...यह 
माना गया कि वह  इंसान फ्यूचर से आया होगा और भविष्य में टोरिड नाम का जगह भी 
होगा... और टाइम ट्रेवलिंग के जरिये वह जानबूझकर आया होगा...जो कि सिर्फ यही 
देखने के लिए कि उसका पास्ट कैसा होगा...और उसके पास ऐसी कोई सीक्रेट डिवाइस 
भी होगी...जिसकी मदद से वह वापिस अपने समय में लौट गया होगा...
‌इन दो थ्योरियों में कौन सी सही है और कौन से थ्योरी गलत है...जो कि एक बहुत 
बड़ी मिस्ट्री जरूर है...Mysterious  Incident of time slip...जिसमें  time 
slip उस फेमिनिन का नाम है जिसमें कोई भी  अपने आप एक समय से दूसरे समय में 
अचानक से स्लिप हो जाता होगा... जिसका एक उदाहरण भी दिया गया था...और बताया 
गया था कि  जिस तरह से हम अपने घर से मॉल तक हर हफ्ते आते जाते रहते हैं...और 
जब भी हेयर कट करना होता है...तब आप कटिंग मॉल के अंदर ही कराते हो... पर एक 
दिन आप उस मॉल से बाहर निकलें और देखा कि मॉल के बाहर एक अजीब सा सैलून मौजूद 
है...आप उस सैलून में हेयर कट कराने की लिए गए और घर वापिस चले गए...घर आकर 
आपने यह देखा कि आपका हेयर कट तो बहुत अच्छा है...और निर्णय लेते हो कि अब से 
वहीं छोटी सी सैलून में ही हेयर कटिंग कराएंगे नाकि मॉल में...और जब बाद में 
उस सलून पर हेयर कटिंग के लिए गए...और वह सलून वहां मौजूद ही नहीं 
मिला...जिसके बारे में जब आप आसपास के लोगों से पूंछते हो... कि यहां एक सैलून 
था...और जब लोग कहते हैं कि वहां कोई सैलून था तो पर वह 10 साल पहले था...जो 
अब बंद हो चुका है...तब कुछ समय के लिए आप टाइम स्लिप जरूर होते हैं...मतलब 10 
साल पहले का टाइम अनुभव कर पाते हैं...
‌पर साइंस यह नहीं मानता कि टाइम स्लिप होता है क्या...पर बहुत सारे लोगों ने 
अनुभव ज़रूर किया है...
इसी तरह से बुक में एक और टाइम स्लिप की घटना जिसमें एक चोर जो 2006 
में...चोरी करके भाग रहा था...सिक्योरिटी गार्ड उसके पीछे और अचानक चोर के 
सीने में दर्द होता है...और नीचे झुकता है...पर जब सर उठाकर वह जब देखता है तो 
सिक्योरिटी गार्ड से लेकर जगह तक सब कुछ अचानक से बदल जाता है...उसके बाद...To 
be continued...

Comments

Popular posts from this blog