कुछ अनसुलझा सच...
बचपन से लेकर कॉलेज लाइफ या फिर ऑफिस लाइफ
हमेशा समय से ही जीवन का हर पड़ाव बदलता रहता है...और सभी के जीवन में समय
के अनुसार बदलाव आते है...और इसी समय को लेकर आज मैंने एक बुक मिस्टीरियस
वर्ल्ड जिसके कुछ पन्ने जिसमे एक अनोखे शक्स जॉन टाइटोर के बारे में लिखा
था...जो अपने आप को 2036 के समय का बताता था...2 नवंबर 2002 को एक इंटरनेट
फोरम में जिसमे एक नया मेंबर ऐड होता है...जो कि जॉन टाइटोर के नाम से ऐड
होता है और एक पोस्ट करता है...पोस्ट कुछ इस तरह से थी जिसमे लिखा था कि वह
2036 से आया है और गया था साल 1976 में... IBM5100 कंप्यूटर मशीन लेने के
लिए...लेकिन वापिस लौटने के समय सन 2000 में रुक गया हूँ...क्योंकि वह अपने
बीते हुए पास्ट और y2k कंप्यूटर प्रॉब्लम को भी देखना चाहता था...जिसके
बाद इंटरनेट पर इस मैसेज ने सबको हिला कर रख दिया था...जहां कुछ लोग इस तरह
के मैसेज को फेक एकाउंट मानते थे...वहीं कुछ लोगों ने मैसेज भेज कर सबूत
मांग लिए... जिसके बाद जॉन टाइटोर के एकाउंट से टाइम मशीन की पिक मैसेज के
रूप में वापिस आती है...उसके बाद जॉन टाइटोर ने यह भी बताया कि वह 2036 में
सेना में के काम करता है और उसके दादाजी IBM में जॉब करते थे
और
कंप्यूटर प्रॉब्लम के कारण वह 2036 से 1976 में आया था जो IBM कंप्यूटर से
ही सॉल्व हो सकती थी... वही उससे कुछ और फ्यूचर में होने वाली घटना सबूत
मांगे गए...जिसके बाद उसने बताया था कि पेरू में एक भूकंप आएगा...और
आश्चर्जनक उस पोस्ट के कुछ दिन बाद 23 जून 2002 में इतिहास का सबसे जबरदस्त
भूकंप आया था...और इस तरहसे कई घटनाओं का जिक्र जॉन टाइटोर के द्वारा किया
गया था...वहीं एक एनालिसिस किया गया था...जिसके अनुसार उसकी 50 परसेंट
भविष्यवाणी गलत और इतनी ही सही निकली थी...सबसे आश्चर्यजनक जनक बात तो यह
थी कि 24 मार्च 2001को जॉन टाइटोर के एकाउंट से आखिरी पोस्ट आया था...और तब
से यह एक रहस्य ही राह गया...जिसके बाद नेक्स्ट चैप्टर शुरू होता है
जिसमे 1954 में जापान के एयरपोर्ट पर एक प्लेन में एक व्यक्ति उतरता है...
उसका पासपोर्ट चेक किया जाता है...जो कि यूरोप की किसी देश टॉरड का
था...पर असल में इस तरह का कोई देश यूरोप में है ही नहीं तो फिर पासपोर्ट
कैसे? To be continued...For tonight reading .
Comments
Post a Comment