कुछ नया अनुभव...

हाल ही में हुए चंद्रयान मिशन 2 ने सबको आकर्षित किया है...और अब तो युवा एक
अच्छे कैरियर के रूप में भी इस क्षेत्र को देख रहे हैं...जिस तरह से चंद्रयान
2 की लॉन्चिंग से लेकर लैंडिंग तक की हर घटनाओं ने सबको अपनी ओर आकर्षित
किया...और मुझे तो कुछ इस तरह से फीवर चढ़ा कि जब भी थोड़ा बहुत समय मिलता है तो
इंटरनेट पर चंद्रयान से जुड़ी हर वह नई अपडेट और उससे जुड़े वीडियोस को टिल एन्ड
तक देखता हूँ...वहीं नासा के सहयोग के बाद तो और भी इंटरेस्ट बढ़ गया है...और
हर समय लैंडर से संपर्क होने की उम्मीद जितनी इसरो के वैज्ञानकों को है उतनी
ही उम्मीद और एक्ससिटमेंट मुझे भी...और शायद हर भारतीय को भी...लेकिन जिस तरह
से लैंडर का विक्रम से संपर्क न होने और  चंद्रमा में लूनर का एक दिन जो कि
हमारे 14 दिन के बराबर होता है के आधे से अधिक समय तक निकलने के बाद उम्मीद भी
कम होती जा रही है...लेकिन जिस तरह से नासा के सहयोग से एक्ससिटमेंट कुछ बढ़ा
है और बचे हुए बाकि दिनों में जरूर कुछ न कुछ नया और अच्छा अपडेट सामने
आएगा...जिसका हम सबको भरोसा भी है...भले ही वैज्ञानिक विक्रम लैंडर से संपर्क
को सिर्फ एक प्रतिशत का ही अनुमान मानते हैं पर मेरे लिए तो शत प्रतिशत के
बराबर है..जिसके लिए एक डेडलाइन भी जारी कर दी गयी है...जो कि 20 और 21 सिंतबर
के दरमियान खत्म हो जाएगी... But...I am proud to our indian space research
organisation.

Comments

Popular posts from this blog