क्या वैज्ञानिक भी करते हैं टोटके... क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से भारतीय संस्कृति में किसी कार्य को करने से पहले ईष्ट देवी देवताओं की आराधना की जाती है...उसी तरह से वैज्ञानिक भी अपने किसी भी मिशन से पहले किसी तरह की आराधना या फिर टोटके करते है...ताकि मिशन सफल हो सके...ऐसा भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ही नहीं, वल्कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, रूसी वैज्ञानिक समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक लॉन्चिंग से पहले अपने-अपने तरीके से टोटके करते हैं...जिसको लेकर मुझे एक पूरा आर्टिकल भी पढ़ने को मिला कितनी सच्चाई है यह मैं नहीं जानता पर पढ़ने पर रोचक भी लगा...आखिर जिस तरह की बातें जो मैंने पढ़ी उनको मैं शेयर कर रहा हूँ...आप भी पढ़कर चौंक जाएंगे...शुरुआत भी हाल ही में हुए मिशन चंद्रयान 2 से ही करता हूँ...भारतीय स्पेस सेन्टर ISRO ने बीते 07 सिंतबर को चंद्रयान 2 लांच किया था...लेकिन उससे पहले 15 जुलाई को भी लांच करने के प्रयास किये गए थे...पर लांच करने से पहले ही ड्राप कर दिया गया था...फिर 07 सिंतबर को ‘चंद्रयान-2' को लॉन्च किया गया... और मिशन लॉन्चिंग से पह...
Posts
Showing posts from October, 2019